NaMo NaMo

Namo Event

Tuesday 29 April 2014

मोदी पर अब तक लगा 20,000 करोड़ रु. का सट्टा

Apr 29, 2014 at 10:34am | Updated Apr 29, 2014 at 10:46am            

नई दिल्ली। सट्टा बाजार तो सिर्फ नमो-नमो जप रहा है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सटोरियों में जबर्दस्त भरोसा है और इस उम्मीद में देशभर में अब तक करीब 20,000 करोड़ रुपये का सट्टा लग चुका है। सबसे बड़ा सट्टा दिल्ली और जयपुर में लगा है। इन दोनों शहरों में ही अकेले करीब 10,000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं।

बीजेपी के 240 सीटें जीतने के लिए 1 रुपये पर 40 पैसे का भाव मिल रहा है। वहीं बीजेपी के 225 सीटें जीतने पर 1 रुपये पर 17 पैसे का भाव मिल रहा है। बीजेपी के 247-250 सीटें जीतने पर 1 रुपये का भाव चल रहा है। वहीं बीजेपी के 260 सीटें जीतने पर 2.25 रुपये का भाव मिल रहा है।

सट्टा बाजार में कांग्रेस के 50 सीटें जीतने पर 16 पैसे का भाव मिल रहा है। वहीं कांग्रेस के 60 सीटें जीतने पर 42 पैसे का भाव मिल रहा है। कांग्रेस के 65-68 सीटें जीतने पर 1 रुपये का भाव मिल रहा है। कांग्रेस के 80 सीटें जीतने के अनुमान पर 2.50 रुपये का भाव दिया जा रहा है।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 3-4 सीटें जीतने पर 1 रुपये का भाव दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को 20 पैसे का भाव, राहुल गांधी पर 8 रुपये का भाव और मनमोहन सिंह पर 10 रुपये का भाव मिल रहा है।
सट्टा बाजार में बीजेपी को गुजरात में 22 सीटें, राजस्थान में 23 सीटें, दिल्ली में 6 सीटें, मध्य प्रदेश को 26 सीटें, आंध्र प्रदेश को 3 सीटें, तमिलनाडु में 4 सीटें, ओडिशा में 4 सीटें वहीं कर्नाटक में 18 सीटें मिल रही हैं।

Source: 
http://khabar.ibnlive.in.com/news/119779/12/4?utm_medium=twitter&utm_source=twitterfeed

No comments:

Post a Comment