NaMo NaMo

Namo Event

Friday 9 May 2014

पैकिंग में बिजी हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पीएमओ स्‍टाफ

नई दिल्‍ली। 

बस आठ दिन बाकी हैं जब लोकसभा चुनावों के नतीजे सबके सामने होंगे। चुनावों के बाद किसकी सरकार बनेगी या कौन प्रधानमंत्री बनेगा, जहां पूरी दुनिया इन सब बातों पर चर्चा कर रही है तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इन सारी बातों से बेखबर अलग ही कामों में व्‍यस्‍त हैं। प्राइम मिनिस्‍टर ऑफिस (पीएमओ) और 7 रेसकोर्स यानी 7 आरसीआर में नई गतिविधियां शुरू हो गई हैं। दोनों ही जगहों पर तेजी से सामान की पैकिंग की जा रही है। एक अधिकारी के मुताबिक अब जब आठ दिन बाकी रह गए है तो हम सभी लोग पैकिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया किताबें, गिफ्ट्स और दूसरे सभी जरूरी सामानों को बहुत सावधानी से अलग किया जा रहा है और उन्‍हें पै‍क किया जा रहा है। इस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि जब वह अपना आफिस छोड़कर जाएं तो ऑफिस और घर की सारी चीजें व्‍यवस्थित हों ताकि उनके उत्‍तराधिकारी को कोई परेशानी न हो। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस वर्ष की शुरुआत में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। 7 रेसकोर्स प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास स्‍थल होता है और यहां पर पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। यहां पर भी पारिवारिक सदस्‍य सामान को पैक कर रहे हैं ताकि जल्‍द से जल्‍द सारा सामान मनमोहन सिंह के नए निवास स्‍थल 3 मोतीलाल नेहरु मार्ग पर भेजा जा सके। अभी तक यह स्‍थान दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का निवास स्‍थल था।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या फिर पीएमओ को मिले कुछ खास गिफ्ट आइटम्‍स जैसे वॉल हैंग्गिस, पेंटिंग्‍स, वास और दूसरे सामानों के बीच गिफ्ट आइटम में किताबों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है। प्रधानमंत्री को ज्‍यादातर तोहफे विदेशी मेहमानों से मिले हैं। इन तोहफों को अलग किया जा रहा है और उन्‍हें 'तोषखाना' या फिर खजाने में जमा किया जाएगा। प्रधानमंत्री को मिले सामानों की लिस्‍ट को जल्‍द ही मिनिस्‍ट्री ऑफ एक्‍सटर्नल अफेयर्स की वेबसाइट पर मुहैया कराया जाएगा।

Source: http://hindi.oneindia.in/news/india/manmohan-singh-is-packing-up-all-his-belongings-along-along-with-pmo-lse-298319.html

No comments:

Post a Comment